BGT 2024: ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, पूर्व खिलाड़ी ने BCCI की लगाई जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

BGT 2024: ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, पूर्व खिलाड़ी ने BCCI की लगाई जमकर क्लास

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है।

Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)

पूर्व खिलाड़ी कृष्णमनचारी श्रीकांत इस बात से नाखुश हैं कि शानदार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अभी तक टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्हें जब भी मौका दिया गया है तब युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।

टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे सर्वाधिक भारतीय बल्लेबाज है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें ना तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

कृष्णमनचारी श्रीकांत ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘ऋतुराज को लेकर मैं बिल्कुल भी नहीं समझ पा रहा हूं। मुझे उनके लिए बुरा लगता है। वो क्या ही करेंगे? अगर ऋतुराज ने शतक जड़ा है तो उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाना चाहिए। युवा बल्लेबाज ने दो फर्स्ट क्लास शतक जड़े लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके नहीं दे रही है। वो खिलाड़ी अब कहां जा रहा है?’

ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

कृष्णमनचारी श्रीकांत ने आगे कहा कि, ‘अभिमन्यु ईश्वरण ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और मैं इसको लेकर सवाल बिल्कुल भी नहीं उठा रहा हूं। लेकिन ऋतुराज का क्या? बोर्ड की उनको लेकर क्या योजना है यह बात समझ नहीं आ रही है। आप बस इस खिलाड़ी की मानसिकता देखिए और मुझे बताए कि आखिर उसे टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना पड़ेगा?’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। टीम इंडिया को अगर अपनी जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा।

close whatsapp
माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें- घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट- महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?