मुंबई वाले यह बोल रहे थे कि कहीं यह हमारा स्कोर ना तोड़ दे: प्रखर चतुर्वेदी ने 404* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई वाले यह बोल रहे थे कि कहीं यह हमारा स्कोर ना तोड़ दे: प्रखर चतुर्वेदी ने 404* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

प्रखर चतुर्वेदी की 404 रनों की नाबाद अभूतपूर्व पारी ने खिताबी मुकाबले में युवराज सिंह के 358 रनों के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)
Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ बड़ा कारनामा करते हुए 404* रनों की पारी रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस असाधारण पारी की बदौलत न उन्होंने केवल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया, बल्कि कर्नाटक को पहला खिताब भी दिलाया।

प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अपनी नाबाद शानदार पारी से युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनकी 404 रनों की नाबाद अभूतपूर्व पारी ने खिताबी मुकाबले में युवराज सिंह के 358 रनों के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

मुकाबला खत्म होने के बाद प्रखर चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तब मुंबई वाले यह बोल रहे थे कि यह कहीं हमारे स्कोर को तोड़ ना दे। प्रखर चतुर्वेदी ने क्रिकेटनेक्स्ट के साथ एक इंटरव्यू पर कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैं ऐसे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह हमारे लिए बहुत बड़ा मुकाबला था और सभी लोग देखने आए थे। 404 रन बनाना मेरे लिए बहुत ही सम्मानित बात थी। मुंबई वाले यही बोल रहे थे कि यह हमारा स्कोर ना तोड़ दे।’

राहुल द्रविड़ की सलाह को प्रखर चतुर्वेदी ने अच्छी तरह से माना

प्रखर चतुर्वेदी ने आगे कहा कि, ‘मैं समित के साथ U10 से खेल रहा हूं। मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं और हम लोग काफी अच्छे दोस्त हैं। हम लोगों ने काफी अच्छी साझेदारी भी की है और कई मैच साथ में जिताए है। पहली बार हम लोग राज्य के लिए एक साथ खेल रहे हैं।

मैं राहुल द्रविड़ के साथ चार-पांच बार मिल चुका हूं। मैंने उनसे काफी बार बातचीत की और उन्होंने मुझे एक बार अभ्यास सत्र के दौरान कहा था कि फील्डर को देखकर आप अपने शॉट्स खेले।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए