मोहम्मद सिराज को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं आरपी सिंह
इस समय के प्रदर्शन को देखते हुए मैं मोहम्मद सिराज को चुनना चाहूंगा क्योंकि वो काफी कुशल गेंदबाज हैं: आरपी सिंह
अद्यतन - जनवरी 16, 2023 12:46 अपराह्न

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा है कि वो उमरान मलिक की जगह मोहम्मद सिराज को चुनना पसंद करेंगे क्योंकि सिराज ज्यादा कुशल गेंदबाज हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उमरान मलिक के पास काफी गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में उनकी यह तेज गति भारत के लिए काफी कारगर साबित होगी।
बता दें, आरपी सिंह SA20 लीग के विशेषज्ञ पैनल के सदस्य हैं और उन्होंने 12 जनवरी को मीडिया के साथ बातचीत की।
आरपी सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, ‘इस समय वर्ल्ड कप काफी दूर है। उमरान के पास काफी तेज गति है और वो उसका काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। वो अपनी कला को और बेहतर कर रहे हैं। आपको एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो वर्ल्ड कप में 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी कर सके।
मलिक आपके लिए वो गेंदबाज हो सकते हैं। जब विकेट बिल्कुल सपाटा हो तो गति ही सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है। बल्लेबाज तेज गति वाले गेंदबाजों से बचना चाहते हैं। हम उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं और उन्हें और बेहतर कैसे बनाते हैं इस पर मेहनत करना काफी जरूरी है।’
आरपी सिंह ने आगे कहा कि, ‘ हालांकि इस समय के प्रदर्शन को देखते हुए मैं मोहम्मद सिराज को चुनना चाहूंगा क्योंकि वो काफी कुशल गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वहां मौजूद है और टीम को भी इन दोनों को देखते हुए अपनी प्लेइंग XI तैयार करनी चाहिए। उमरान मलिक मेरे लिए चौथे नंबर में है।
शिखर धवन की वर्ल्ड कप 2023 में जगह को लेकर आरपी सिंह ने दिया बड़ा बयान
शिखर धवन की वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर आरपी सिंह ने आगे कहा कि, ‘ धवन का सफर काफी अच्छा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय रहा है। इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओपनिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जैसे शुभमन गिल, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड। धवन अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनका स्थान अब खतरे में लग रहा है।’
शिवम मावी को लेकर आरपी सिंह ने कहा कि, ‘तेज गेंदबाज के पास काफी गति है और उनकी अंदर आती हुई गेंदें कमाल की है। योर्कर को फेंकने की कला भी उनकी कमाल की है।’
आरपी सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर कहा कि, ‘आप उनकी तुलना एबी डी विलियर्स से नहीं कर सकते। वो काफी अलग है। ब्रेविस को देख कर मैं यह कहना चाहूंगा कि वो स्क्वायर लेग में काफी शानदार तरीके से खेलते हैं।’