वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के इवेंट पर पृथ्वी शॉ ने इन दो दिग्गजों से की मुलाकात, तस्वीरें VIRAL... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के इवेंट पर पृथ्वी शॉ ने इन दो दिग्गजों से की मुलाकात, तस्वीरें VIRAL…

19 जनवरी 2025 को मुंबई के आईकॉनिक वाानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे होने वाले हैं।

Prithvi Shaw, Sunil Gavaskar, Vinod Kambli (Photo Source: X)
Prithvi Shaw, Sunil Gavaskar, Vinod Kambli (Photo Source: X)

19 जनवरी 2025 को मुंबई के आईकॉनिक वाानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे होने वाले हैं। 50वीं सालगिरह का जश्न शानदार अंदाज में शुरू हो चुका है, जिसका समापन 19 जनवरी को होगा। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, विनोद कांबली, और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रविवार (12 जनवरी) को इवेंट में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के इवेंट के दौरान विनोद कांबली और युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए। पृथ्वी और विनोद कांबली फिर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से भी मिले, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पिछले महीने अस्पताल में एडमिट हुए थे विनोद कांबली

आपको बता दें, विनोद कांबली पिछले महीने खराब सेहत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, इस खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनके ब्रेन में क्लॉट है। हालांकि, इवेंट में उनकी उपस्थिति से उनके शुभचिंतकों को काफी राहत और खुशी मिली है।

आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ

वहीं, पृथ्वी शॉ इस वक्त अपने करियर में कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था। टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी की शुरुआत में दिग्गज सचिन तेंदुलकर से तुलना हो रही थी। पृथ्वी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था।

पृथ्वी शॉ को अधिक वजन और अनफिट होने के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पृथ्वी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी मुंबई के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

close whatsapp