मुंबई के पृथ्वी होंगे अंडर 19 विश्व कप के कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई के पृथ्वी होंगे अंडर 19 विश्व कप के कप्तान

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw of India U19. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

हमारा देश युवाओ का देश है और युवाओ द्वारा देश को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जाते रहे है. चाहे वो कोई भी क्षेत्र क्यों न हो और यही वजह है कि साल 2018 में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम के कप्तान चुने गए है मुंबई के उभरते खिलाड़ी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ. पृथ्वी को 16 सदस्यीय भारतीय टीम कप्तान चुना गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने अपने दिए गए बयान में बताया कि जूनियर टीम के चयनकर्ताओं ने साल 2018 में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए चयन किया है. 16 देशो के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में खेला जाएगा. जिसकी शुरूवात 13 जनवरी से होगी और 3 फरवरी को खत्म होगा.

चयनित अंडर 19 टीम के खिलाड़ी: 

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हिमांशु राणा, मजोत कालरा, ऋयान पराग, आर्यण जुयाल (विकेट कीपर), हाविर्क देसाई (विकेट कीपर), कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी, इशान पॉरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल राय, शिवा सिंह, पंकज यादव.

भारतीय टीम इस खिताब को साल 2000, 2008 और 2012 में जीत चुका है. और पिछले साल भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के हाथों हार गई थी. वही ऑस्ट्रेलिया ने भी इस खिताब को तीन बार अपने नाम साल 1988, 2002 और 2010 में किया है. इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए है बेंगलुरु में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे और यह अभ्यास 8 से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में चलेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी बताया है की पृथ्वी शॉ के अलावा पागल को उनकी टीमों से  रणजी खेलने की छूट मिली है और वह भी 12 दिसंबर को अभ्यास के लिए पहुंचेंगे.

पृथ्वी शॉ एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो एमआईजी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते है 17 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने दिलीप ट्रॉफी 2017-18 के लिए पहली बार फाइनल मैच में इंडिया रेड की तरफ से खेलते हुए इंडिया ब्लू के खिलाफ 154 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी. क्योंकि भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दिलीप ट्रॉफी के लिए 100 रन बनाने वाले पृथ्वी दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

close whatsapp