"डेथ ओवरों में सबसे...", दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग यूनिट को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“डेथ ओवरों में सबसे…”, दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग यूनिट को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा का कहना है कि दिल्ली के पास डेथ ओवरों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। 

Mitchell Starc & Aakash Chopra (Photo Source: X)
Mitchell Starc & Aakash Chopra (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ऑक्शन में 73 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी और केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, टी नटराजन और मोहित शर्मा जैसे शानदार खिलाड़ियों को खरीदा।

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग यूनिट शानदार नजर आ रही है, जिसे लेकर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात और मुंबई का गेंदबाजी अटैक शानदार है। लेकिन दिल्ली के पास डेथ ओवरों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है।

दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी बॉलिंग को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

दिल्ली कैपिटल्स के पास टी नटराजन और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज है, जो अंतिम ओवरों में गेम को पलटने का दमखम रखते हैं। आकाश चोपड़ा ने नटराजन की कंसिस्टेंसी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आंकड़े भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। दूसरी ओर, मुकेश दिल्ली के लिए डेथ-बॉलिंग स्पेशलिस्ट बन गए हैं। वहीं, टीम के पास स्टार्क और मोहित शर्मा भी हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

15 से 20 साल से ज्यादा समय तक किसी के पास इससे बेहतर गेंदबाज नहीं है। अगर आप टी नटराजन के नंबर देखें और उनकी तुलना दूसरे सभी भारतीय खिलाड़ियों से करें, तो आप पाएंगे कि वह बहुत-बहुत अच्छे हैं, और पिछला साल भी अच्छा रहा। मुकेश कुमार का कद काफी बढ़ गया है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए डेथ बॉलिंग की है और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने मिचेल स्टार्क को खरीदा है, और यह एक बड़ी स्टील साबित हुई है। पिछले बार के मुकाबले उनकी फीस 50 प्रतिशत कट हुई है। उन्हें इस बार बड़े ऑक्शन में आना पड़ा। जैसे ही आप बड़े ऑक्शन में आते हैं, आपकी कीमत आधी हो जाती है। उनके पास मोहित शर्मा भी हैं।

दिल्ली के पास इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी स्पिन गेंदबाजी है- चोपड़ा

वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की मौजूदगी से दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन बॉलिंग मजबूत है। दोनों ही खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

दिल्ली के पास इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी स्पिन गेंदबाजी है और दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इसके लिए ऑक्शन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनके पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं। किसी भी टीम के पास इस तरह के स्पिन के आठ ओवर नहीं होते और यही वजह है कि दोनों को रिटेन किया गया। उन्हें बहुत सारा पैसा दिया गया और बने रहने के लिए कहा गया। दिल्ली के छोटे मैदान और सपाट पिच पर, अरुण जेटली स्टेडियम में, बहुत सारे छक्के लगते हैं। अगर आपके पास वहां क्वालिटी नहीं है तो आप एक्सपोस हो जाते हैं। क्वालिटी ही एकमात्र चीज है जो आपको दूसरों से अलग करती है, और यहां के दो स्पिनर बिल्कुल सोने की तरह चमकते हैं।

close whatsapp