PSL 2022: एलेक्स हेल्स ने मारी पलटी! लौटे पाकिस्तान, जानिए पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022: एलेक्स हेल्स ने मारी पलटी! लौटे पाकिस्तान, जानिए पूरा मामला

एलेक्स हेल्स बायो-बबल में थकान का हवाला देते हुए कुछ दिनों पहले ही PSL 2022 छोड़कर भागे थे।

Alex Hales. (Photo Source: Twitter/Pakistan Super League)
Alex Hales. (Photo Source: Twitter/Pakistan Super League)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है, और 24 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला एलिमिनेटर पेशावर जालमी और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच मैच खेला जाना है। बता दें,  23 फरवरी को PSL 2022 का पहला क्वालीफायर मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने 28 रनों की जीत के साथ PSL 2022 फाइनल में जगह बना ली है, वहीं लाहौर कलंदर पहले एलिमिनेटर के विजेता का सामना दूसरे एलिमिनेटर में करेगा।

PSL 2022 के पहले एलिमिनेटर से पहले इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए अच्छी खबर आई है। कुछ दिनों पहले बायो-बबल से परेशान होकर पाकिस्तान लीग को बीच में छोड़ने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पहले एलिमिनेटर के लिए इस्लामाबाद युनाइटेड से दोबारा जुड़ने जा रहे हैं।

एलेक्स हेल्स कर रहे हैं PSL 2022 में वापसी

23 फरवरी को PSL 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ट्विटर पर घोषणा की हैं कि एलेक्स हेल्स टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

बता दें, इस्लामबाद टीम फिलहाल फिटनेस समस्याओं का सामना कर रही है, और ऐसे में हेल्स की एलिमिनेटर के लिए वापसी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने इस सीजन में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले है, जिसमे उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 255 रन बनाए है।

PSL नियमों के संशोधन में कहा गया है टीमें नए खिलाड़ियों को अपने दस्ते में ला सकती हैं, और यहां तक कि खिलाड़ी जिस दिन टीम से जुड़े उसी दिन टीम उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल भी कर सकती हैं। हालांकि, एलेक्स हेल्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह लाहौर आने के बाद कोविड-19 परीक्षण को पास कर लें, लेकिन उन्हें टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आपको बता दें, पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड दोनों ही टीमें PSL 2022 अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, ऐसे में यह एलिमिनेटर मुकाबला कांटे का होने वाला है।

close whatsapp