PSL 2023: आजम खान ने उड़ाई क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों की धज्जियां, इस्लामबाद को मिली बड़ी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2023: आजम खान ने उड़ाई क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों की धज्जियां, इस्लामबाद को मिली बड़ी जीत

आजम खान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 42 गेंदो में 97 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Islamabad United vs Quetta Gladiators (Photo Source: Twitter)
Islamabad United vs Quetta Gladiators (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में 24 फरवरी का महा-मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों के आगे बुरी तरह पिट गई और 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 63 रनों से प्रचंड जीत हासिल कर पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं क्वैट ग्लैडिएटर्स की यह लगातार तीसरी हार है।

आजम खान ने खेली धुआंधार पारी

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही लय में नहीं दिखे। टॉप ऑर्डर फेल हुआ उसके बाद कप्तान शादाब खान भी 12 रन बनाकर चलते बने थे। एक वक्त इस्लामाबाद यूनाइटेड मात्र 43 रनों पर 3 विकेट खो चुकी थी। फिर मैदान में आजम खान की एंट्री हुई।

आजम खान ने 42 गेंदो का सामना करते हुए 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 97 रनों की धुआंधार पारी खेली। आजम खान को शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आसिफ अली ने भी आजम खान का साथ निभाते हुए 24 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की धुआंधार पारी के बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बोर्ड पर दर्ज कर पाई।

इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों का दिखा कमाल

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करना क्वेटा ग्लैडिटर्स के लिए आसान नहीं रहने वाला था। टीम शुरूआत से ही विकेट गंवाती रही। महज 26 रनों के स्कोर पर टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जेसन रॉय, मार्टिन गप्टिल और विल स्मीड पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद हफिज, कप्तान सरफराज अहमद और इफ्तिख़ार अहमद ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सके।

इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, उनके अलावा हसन अली ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अबरार अहमद और शादाब खान ने 2-2 विकेट झटके। अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई।

close whatsapp