PSL 2024: कराची किंग्स के हसन अली ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ स्पेशल शतक लगाकर पीएसएल में रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: कराची किंग्स के हसन अली ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ स्पेशल शतक लगाकर पीएसएल में रचा इतिहास

हसन अली ने एलेक्स हेल्स का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल की है।

Hassan Ali. (Image Source: X)
Hassan Ali. (Image Source: X)

Pakistan Super League 2024: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) ने जारी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अपनी टीम कराची किंग्स के मुकाबले के दौरान एक स्पेशल शतक लगाया।

हालांकि, कराची किंग्स के 29-वर्षीय तेज गेंदबाज इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ के खिलाफ गेंद के साथ उतने कारगर साबित नहीं हुए, क्योंकि उन्होंने 3.3 ओवरों में 42 रन दे दिए। लेकिन हसन ने एलेक्स हेल्स का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

Hassan Ali ने PSL में हासिल की खास उपलब्धि

दरअसल, हसन अली (Hassan Ali) PSL के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। एलेक्स हेल्स के विकेट ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को PSL में 100 विकेट के इलीट क्लब में शामिल करा दिया है। हसन अली से पहले केवल वहाब रियाज के नाम ही PSL में 100 या 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा था।

PSL के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

1 – वहाब रियाज: 113 विकेट

2 – हसन अली: 100 विकेट

3 – शाहीन शाह अफरीदी: 98 विकेट

4- शादाब खान: 83 विकेट

5 – फहीम अशरफ: 72 विकेट

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को दी करारी मात

हालंकि, हसन अली की उपलब्धि के बावजूद कराची किंग्स को कराची के नेशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 7 विकेट की करारी मात झेलनी पड़ी। इस्लामाबाद ने कराची द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स की क्रमश: 82 और 47 रनों की दमदार पारी के बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स दोनों ने 108 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए एक शानदार मंच तैयार किया।

एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद आगा सलमान ने 17 गेंदों में 25* और कप्तान शादाब खान ने 11 गेंदों में 10* रनों की पारी खेल 9 गेंदे शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। कॉलिन मुनरो को उनकी 47 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

close whatsapp