PSL 2024: पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप में ओपनिंग स्पॉट छीने जाने पर बाबर आजम ने कही दिल की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप में ओपनिंग स्पॉट छीने जाने पर बाबर आजम ने कही दिल की बात

बाबर आजम जारी PSL 2024 में शानदार फॉर्म में हैं।

Babar Azam. (Image Source: X)
Babar Azam. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने स्वीकार किया कि वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर डिमोट किए जाने से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं।

बाबर आजम (Babar Azam) को इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के दौरान नंबर 3 पर डिमोट किया गया था, और फिर उनकी जगह मोहम्मद रिजवान के साथ साईम अयूब से ओपनिंग कराई गई। हालांकि, अयूब और रिजवान की नई सलामी जोड़ी फ्लॉप साबित हुई, क्योंकि वे एक बार भी 50 से अधिक रन नहीं जोड़ पाए।

मैं कोई दबाव नहीं लेता: Babar Azam

इस बीच, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के आखिरी लीग चरण मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा कि वह अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी नई बल्लेबाजी स्थिति को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।

बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा: “जब भी मैं T20I क्रिकेट में पारी की शुरुआत करता हूं, तो मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता या मैं कोई दबाव नहीं लेता। हमारी टीम मुझसे तीसरे नंबर पर आने की मांग कर रही थी और मैंने टीम के लिए हामी भर दी। अगर आप मेरा अपना नजरिए पूछे, तो मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं था, लेकिन मैंने पाकिस्तान के लिए ऐसा किया।”

यहां देखिए वीडियो –

आपको बता दें, बाबर आजम जारी PSL 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। पेशावर जाल्मी के कप्तान ने इस सीजन में नौ मैचों में 62.25 के औसत और 148.65 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं, और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इस समय टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर हैं। वह जारी PSL में पहले ही एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। पेशावर जाल्मी वर्तमान में 10 मैचों में छह जीत के साथ PSL 2024 की अंक तालिका में टॉप पर है।

close whatsapp