WPL की पांच खिलाड़ी जो PSL के सबसे महंगे खिलाड़ियों से ज्यादा कमा रही है
महिला प्रीमियर लीग में कई महिला क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी है।
अद्यतन - Mar 5, 2024 8:13 pm

पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट की फैन फॉलोइंग में इजाफा देखने को मिला है। जहां एक तरफ भारत में इस समय महिला प्रीमियर लीग खेला जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग हो रहा है।
पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसे कई खिलाड़ी है जो भाग ले रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीता है। महिला प्रीमियर लीग में कई महिला क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर की कई खिलाड़ियों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच महिला प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों के बारे में जो पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों से ज्यादा कमा रही है। इस लिस्ट में कई शानदार क्रिकेटर्स के नाम है।
5- जेमिमा रोड्रिग्स और नसीम शाह

भारतीय महिला टीम की शानदार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स महिला प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रही है। उनको दिल्ली टीम ने 2.2 करोड़ रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। वो दिल्ली टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी है और अगर US डॉलर में उनकी सैलरी की बात की जाए तो यह 2,68,000 से भी ज्यादा है।
पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की बात की जाए तो वो पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे हैं और उन्हें $1,70,000 में टीम में शामिल किया गया है। भारतीय मूल में उनको 1.4 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया है।