WPL 2024: वो तीन कारण जिसके चलते Smriti Mandhana ही जीतेगी ऑरेंज कैप

WPL 2024: स्मृति मंधाना ही इस सीजन जीतेगी ऑरेंज कैप, ये 3 पॉइंट्स दे रहे हैं साफ गवाही

स्मृति मंधाना ने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 219 रन बना लिए हैं।

Smriti Mandhana (WPL Official Website)
Smriti Mandhana (WPL Official Website)

WPL 2024, 3 Reasons why Smriti Mandhana can win Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए महिला प्रीमियर लीग का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था। टीम 8 में से मात्र दो ही मुकाबले जीत पाई थी। लेकिन इस सीजन टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 5 में से तीन मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है।

RCB इस वक्त 5 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में होने वाले मुकाबलों में भी टीम फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शानदार प्रदर्शन का श्रेय कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सबसे ज्यादा जाता है।

टूर्नामेंट में अब तक स्मृति शानदार कप्तानी करते हुए नजर आई है। साथ ही ओपनिंग करते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और मैच जीताए हैं। पिछले सीजन कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में स्मृति मंधाना फेल हुई थी, लेकिन इस सीजन यह खिलाड़ी इतिहास रचने के इरादे से आई है। आज आपको 3 कारण बताने वाले हैं, जिसके चलते स्मृति मंधाना इस सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकती है।

इन 3 कारणों के चलते ऑरेंज कैप जीत सकती है स्मृति मंधाना-

3. WPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद Smriti Mandhana के अंदर जुनून और ज्यादा है

Smriti Mandhana (Photo Source: WPL Official Website)
Smriti Mandhana (Photo Source: WPL Official Website)

WPL 2023 में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। स्मृति मंधाना 8 मैचों में 18.62 के औसत और 111.19 के स्ट्राइक रेट से 149 रन ही बना पाई थी। खराब सीजन के बाद स्मृति के अंदर एक अलग ही जुनून नजर आ रहा है। इसी जुनून के चलते स्मृति मंधाना टीम के लिए बल्ले से आग उगल रही है। 

Page 1 / 3
Next

close whatsapp