भारत में बैन हुआ PSL, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया महत्वपूर्ण फैसला । CricTracker Hindi

भारत में बैन हुआ PSL, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

फैनकोड भारत में पीएसएल का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था।

PSL (Pic Source-X)
PSL (Pic Source-X)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सिंधु जल समझौता रद्द करने और बॉर्डर बंद करने के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट लीग PSL के भारत में प्रसारण पर भी रोक लगाने की खबरें सामने आ रही हैं।

फैनकोड भारत में पीएसएल का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था। फैनकोड का निर्णय तत्काल प्रभाव से गुरुवार से लागू हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फैनकोड ने 24 अप्रैल से भारत में पीएसएल की स्ट्रीमिंग को रोकने का फैसला किया है। फैनकोड वेबसाइट पर पीएसएल 2025 का कंटेंट एक्सेस करने पर 403 एरर दिखा रहा है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हमले के बाद प्लेटफॉर्म को आलोचना का सामना करना पड़ा।

यही नहीं आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी कवरेज को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया है। भारतीय लोग पहलगाम आतंकी सामने से काफी निराश है और उसके बाद ही यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है‌।

साथ ही क्रिकेट फैंटेसी एप ड्रीम-11 ने भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।‌ अब ड्रीम-11 यूजर्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के लिए इस ऐप पर अपनी पसंदीदा टीम नहीं बना सकेंगे। ड्रीम-11 में पीएसएल के सभी मैच अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिए हैं।

भारत में लगा पाकिस्तान सुपर लीग की ब्रॉडकास्टिंग पर बैन

फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स भारतीय कंपनी हैं, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले खेल आयोजनों का भारत में प्रसारण करती हैं। दोनों ने इस साल अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी लीग के प्रसारण के अधिकार हासिल किए थे। पिछले 2-3 साल में पाकिस्तानी लीग का भारत में प्रसारण बंद हो गया था, जिसके बाद इस साल इस टूर्नामेंट की वापसी हुई थी।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी यह बयान दिया है कि भारत के लिए अब पाकिस्तान के खिलाफ Bilateral Series खेलने की कोई भी संभावना नहीं बची है।

close whatsapp