PSL Final 2023: लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता पीएसएल का खिताब, फाइनल मैच में मुल्तान सुल्तान को रोमांचक तरीके से 1 रन से हराया
शाहीन अफरीदी ने दिखाया ऑल राउंड खेल
अद्यतन - मार्च 19, 2023 12:22 पूर्वाह्न

Pakistan Super Leauge Final 2023, Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच आज 18 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। बता दें कि इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराकर कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि इस रोमांचक मैच में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए, जिसके जबाव में मुल्तान की टीम सिर्फ 199 रन बनाकर मैच को 1 रन से हार गई। मुल्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी, पर लाहौर के गेंदबाज जमान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की।
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान फाइनल मैच का हाल:
बता दें कि मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए एकदम सही हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अब्दुल्ला शफीक के 65 और शाहीन अफरीदी (15 गेंद 44 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।
इसके अलावा मिर्जा बैग ने 30 तो फखर जमां ने 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ मुल्तान की ओर से गेंदबाजी में उस्मा मीर को 3 और अनवर अली, इंसाउल्लाह व खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद मुल्तान सुल्तान की टीम 201 रनों के टारगेट के जबाव में 199 रन ही बना पाई और मैच को 1 रन से गंवा दिया। बता दें मुल्तान की ओर से राइली रूसों ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।
तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 34 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में लाहौर की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए तो राशिद खान ने 2 और डेविड वीस ने 1 विकेट लिया।
GREATEST. FINAL. EVER.@lahoreqalandars become the first team to successfully defend their HBLPSL title 🏆#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/hskDWqKZRr
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
🥳Mood Right Now 🏆 pic.twitter.com/O2Jqteu6gm
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 18, 2023
©️ presenting you the QALANDARS Wall#qalandarhum #SabSitarayHumaray #HBLPSL8 #QalandarsCity #LQvMS pic.twitter.com/3Y0R1RMama
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 18, 2023
CHAMPIONS 🏆#HBLPSL8 #QalandarHum pic.twitter.com/px2rc6dOYl
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 18, 2023
STREETS WON'T FORGET ZAMAN KHAN WON TROPHY FOR LAHORE QALANDARS. pic.twitter.com/U3dx9lwJLM
— Haroon (@ThisHaroon) March 18, 2023