सोशल मीडिया पर लोगों ने मैच को कहा बोरिंग, सुचित के कैच ने बटोरी सुर्खियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोशल मीडिया पर लोगों ने मैच को कहा बोरिंग, सुचित के कैच ने बटोरी सुर्खियां

क्रिस गेल ने 17 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली।

Sunrisers Hyderabad and Punjab Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad and Punjab Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल-14 का 38वें लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस वक्त अंक तालिका के आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं और उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।, जहां पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रन ही बना पाए।

पंजाब के बल्लेबाजों ने की धीमी बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पांचवें ओवर में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट चुके थे। दोनों का विकेट जेसन होल्डर ने एक ही ओवर में लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से सभी को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन आज गेल का बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आया, और वह 17 गेंदों में 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने।

गेल के आउट होने के बाद PBKS का कोई भी बल्लेबाज रन बनाने के मूड में नहीं दिखा। निकोलस पूरन 8 तो दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर चलते बने। पंजाब की धीमी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने 100 रन का स्कोर 17वें ओवर में जाकर छुआ। अंतिम तीन ओवरों में PBKS के बल्लेबाजों ने मात्र 25 रन बनाए और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 125 रन बनाने में सफल रही। पंजाब की तरफ से सबसे अधिक रन एडिन मार्करम ने बनाए, जहां उन्होंने 32 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद के गेंदबाजों की बात की जाए तो सभी ने किफायती गेंदबाजी की। गेंदबाजी में सबसे सफल जेसन होल्डर रहे जिन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा और अब्दुल समद को एक-एक विकेट मिला।

यहां देखिए मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आई कुछ मजेदार प्रतिक्रिया:

close whatsapp