पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंची, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
अद्यतन - May 29, 2025 11:12 pm

IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही पंजाब के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए। वह आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम बन गई है।
बता दें कि आरसीबी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को एकदम सही साबित किया। आरसीबी गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स का कोई बल्लेबाज आज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक 26 रनों की पारी खेली।
वहीं प्रभसिमरन सिंह और अजतुल्लाह उमरजई ने 18-18 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। आरसीबी के लिए सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा यश दयाल ने दो विकेट हासिल किए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।
इसके साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों की सूची में शामिल हो गई है। वह आईपीएल प्लेऑफ में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे कम स्कोर दर्ज करने वाली टीम हो गई है। सबसे कम स्कोर दिल्ली के नाम दर्ज है, जो उसने 2008 में राजस्थान के खिलाफ बनाया था। इसके बाद लखनऊ ने 2023 में मुंबई के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया।
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें
- 87/10 दिल्ली बनाम राजस्थान (2008)
- 101/10 लखनऊ बनाम मुंबई (2023)
- 101/10 पंजाब बनाम बेंगलुरु (2025)
- 104/10 डेक्कन बनाम चेन्नई (2010)
- 107/10 कोलकाता बनाम मुंबई (2017)
- 109/10 राजस्थान बनाम बेंगलुरु (2015)
जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। फिल साल्ट ने जोरदार पारी खेलते हुए नाबाद 56 रन बनाए। वहीं कप्तान रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले विराट कोहली सिर्फ 12 रन बना सकें, जबकि मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जेमीसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।