रवींद्र जडेजा आर अश्विन

IND vs ENG: जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने रचा इतिहास, कुंबले-हरभजन सिंह जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे

आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की सबसे सफल जोड़ी बन गई है।

R Jadeja & R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Jadeja & R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

भारत की रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी गुरुवार को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गई है। इस जोड़ी ने एक साथ अपना 502वां विकेट हासिल किया और अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 54 मैचों में 501 विकेट हासिल किए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है, जिन्होंने एक साथ मिलकर 1039 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन और ब्रॉड के अलावा शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी दूसरी ऐसी जोड़ी है जिसने 1000 से अधिक विकेट चटकाए है। मैक्ग्रा और वॉर्न ने मिलकर अपने करियर में 1001 विकेट चटकाए थे।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज़ी जोड़ी

502- रविचंद्रन अश्विन/रविंद्र जडेजा
501 – अनिल कुंबले/हरभजन सिंह
474 – जहीर खान/हरभजन सिंह
431 – रवि अश्विन/उमेश यादव
412 – अनिल कुंबले/जवागल श्रीनाथ

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए पहले 11 ओवर में 50 रन जोड़े। अश्विन ने डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाया और मैच में वापसी की।

खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 138 रन पर छह विकेट गंवा चुकी है। इस वक्त क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर रेहान अहमद बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो (37) ने बनाए हैं। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए हैं।

close whatsapp