Rohit Sharma R Ashwin

“क्रिकेट देखने वाले तो जाहिर तौर पर पूछेंगे ही”- खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन

इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा।

Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खराब लय में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा के लिए ‘यह मुश्किल समय’ है और भारतीय कप्तान को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर आलोचकों को चुप कराने की कोशिश करनी होगी।

गौरतलब है कि, रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट से खुद को टीम से बाहर कर लिया था। वहीं एक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए वनडे में सिर्फ दो रन बनाए। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका ये खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Rohit Sharma के सपोर्ट में R Ashwin ने दिया बड़ा बयान

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘यह आसान नहीं है। अगर आप इसे रोहित के नजरिए से देखें तो जाहिर तौर पर यह उनके लिए निराशाजनक है। वह सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। वह समझते है कि उन्होंने इस प्रारूप में अच्छा किया है और वह इसे अच्छा चाहेंगे, लेकिन लोग सवाल तो पूछेंगे ही। क्रिकेट देखने वाले तो जाहिर तौर पर पूछेंगे ही। यह एक मुश्किल समय है। आप इन सवालों को रोक नहीं सकते। कब तक रुकेंगे? जब तक वह प्रदर्शन नहीं करेंगे यह जारी रहेगा।’’

रोहित ने सभी प्रारूपों में अपनी पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक क्रिकेटर के तौर पर मैं समझता हूं कि रोहित किस दौर से गुजर रहे हैं। यह आसान नहीं है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और इस श्रृंखला में शतक बनाएं।’’

भारत ने गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को चार विकेट से जीता। सीरीज का दूसरा वनडे अब रविवार को कटक में खेला जाएगा। ऐसे में अब भारतीय टीम की कोशिश यही रहेगी कि वो इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले।

close whatsapp