विराट कोहली और रवि शास्त्री के Blunder से वर्ल्ड कप हारी थी टीम इंडिया, पूर्व कोच ने अपने बयान से मचाई सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली और रवि शास्त्री के Blunder से वर्ल्ड कप हारी थी टीम इंडिया, पूर्व कोच ने अपने बयान से मचाई सनसनी

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Virat Kohli Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

2019 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उस दौरान टीम में कुछ बड़े बदलाव भी हुए थे। विराट कोहली और रवि शास्त्री द्वारा लिए गए कई सारे फैसले भी अच्छे रिजल्ट नहीं दे पाए थे। वहीं भारत के फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर अब भारतीय टीम के 2019 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

हम नंबर-4 के लिए सही बल्लेबाज को नहीं ढूंढ पाए- आर श्रीधर

आर. श्रीधर के मुताबिक भारत 2019 वर्ल्ड कप को जीतने में नाकामयाब इसलिए रह गई, क्योंकि टीम के पास नंबर-4 के लिए एक भी अच्छा बल्लेबाज नहीं था। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने नंबर-4 पर कई बल्लेबाजों को मौका दिया। इसी को लेकर श्रीधर ने अपनी किताब Coaching Beyond में लिखा है कि, हम साल 2015 से नंबर-4 के लिए एक सही बल्लेबाज की तलाश में थे।

जो टॉप-3 बल्लेबाजों के बाद टीम का भार संभाले और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ मैच को फिनिश करे। लेकिन हम किसी को सेटल होने का मौका देने में असमर्थ रहे। हम नतीजा बहुत जल्दी चाहते थे। इसलिए कोई 2-3 मुकाबलों में फेल होता तो हम उसे दूसरे बल्लेबाज से रिप्लेस कर देते। मेरे पास वास्तव में कोई बहाना नहीं है।

रोहित शर्मा और द्रविड़ नहीं करेंगे गलती- श्रीधर

2019 वर्ल्ड कप में नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर जो असमंजस थी वह किसी से छुपा नहीं हैं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के साथ उतरना पड़ा। जिसके बाद विजय शंकर जो पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन कुछ ही मैचों के बाद उनके पैर पर चोट आई और वह बाहर हो गए। जिसके बाद फिर ऋषभ पंत को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

आर श्रीधर के मुताबिक भारतीय टीम की सपोर्ट स्टॉफ उस चीज को ठीक तरह से संभाल नहीं पाई। आर श्रीधर को लगता है अगर भारत आगामी वर्ल्ड कप में अगर ऐसे परिस्थितियों से घिरती है तो राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उसे ठीक से संभाल लेंगे। आर श्रीधर ने आगे कबूला कि, रवि शास्त्री, विराट कोहली और सपोर्ट स्टॉफ किसी भी बल्लेबाज को उस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आत्मविश्वास नहीं दे पाए।

 

close whatsapp