मोहाली में दिखे लव बर्ड्स राघव-परिणीति, शादी की खबरों के बीच लिया मैच का मजा
इस जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - मई 3, 2023 9:02 अपराह्न

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच इस मैच को देखने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे। काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि यह दोनों ही लोग रिलेशनशिप में है और मई महीने में ही दोनों आपस में सगाई कर सकते हैं।
परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है और राघव चड्ढा भी काफी जानें-मानें सांसद हैं। फिलहाल यह दोनों ही लोग पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में खेले जा रहे मैच का लुफ्त उठाने स्टेडियम पहुंचे।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगे
बता दें, पंजाब किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें से पांच में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्होंने हार झेली है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी।
जहां एक तरफ पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने ही घर में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दी थी। फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह आज यानी 3 मई का डबल हेडर का दूसरा मैच है। पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया।