आख़िरकार राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर दिया बयान, दे डाली ये नसीहत - क्रिकट्रैकर हिंदी

आख़िरकार राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर दिया बयान, दे डाली ये नसीहत

Rahul Dravid
(Photo Source: Getty Images)

लंबे समय बाद राहुल द्रविड़ ने हार्दिक और केएल राहुल पर अपनी चुप्पी तोड़ ली है। राहुल द्रविड़ ने दोनों खिलाड़ियों के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर खुलकर बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण में करण जौहर को दिए गए एक इंटरव्यू में महिलाओं पर अभ्रद टिप्पणी कर गए थे।

सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बयान वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था।

लोग इस मामले में न करें ओवर रिएक्ट- द्रविड़

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदु से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने इस मामले पर अपनी चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि जो दोनों क्रिकेटर्स के साथ हुआ वह काफी दुखद है।

द्रविड़ ने लोगों को भी नसीहत दे डाली कि वह इस मामले में अब ज़्यादा ओवर रिएक्ट नहीं करें। राहुल द्रविड़ ने कहा कि लोग इस मामले में काफी ओवर रिएक्ट कर रहे हैं। जिससे दोनों खिलाड़ियों के समस्या हो सकती है।

द्रविड़ ने कही ये बेहतरीन बात

राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऐसा पहला मौका नहीं जब किसी क्रिकेटर्स से गलती हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी काफी क्रिकेटर्स गलतियां कर चुके हैं।

द्रविड़ ने कहा कि गलतियां करते हुए आगे भविष्य में उन गलतियों से बचने की सीख मिलती है। इसलिए किसी की गलती पर बहुत ज्यादा ओवर रिएक्ट नहीं करना चाहिए। जिससे बाद में खिलाड़ियों के लिए समस्या खड़ी हो जाए।

राहुल ने कहा कि जब वह अपने दौर में क्रिकेट खेलते थे तो इन सब बातों को लेकर उन्हें कोई नहीं सिखाता था। द्रविड़ ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में और सीनियर खिलाड़ियों के बीच रहते हुए सीखा जा सकता है।

द्रविड़ ने कहा की मौजूदा समय में हमें नए खिलाड़ियों को उनकी ज़िम्मेदारियों और टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताना चाहिए ताकि प्लेयर्स ऐसी गलतियां करने से बच सकें।

close whatsapp