WI vs IND 2023: टेस्ट सीरीज से पहले R Ashwin ने राहुल द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND 2023: टेस्ट सीरीज से पहले R Ashwin ने राहुल द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन ODI और पांच T20I मैच खेलेगी।

R Ashwin and Rahul Dravid. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Rahul Dravid. (Image Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर R Ashwin जल्द वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। अश्विन को क्रमशः डोमिनिका और त्रिनिदाद में खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया है।

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से दो हफ्ते पहले ही कैरेबियन पहुंच गई। जिसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम की तैयारी पर बहुत जोर देते हैं, जिस कारण वे सीरीज के शुरू होने से काफी पहले कैरेबियाई द्वीप पहुंचे हैं।

‘ट्रेनिंग सही, तो सब सही’: R Ashwin

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: ” हम अपनी तैयारी के लिए 10 दिन पहले ही वेस्टइंडीज के दौरे पर आ गए हैं, ताकि जेट लैग से छुटकारा पा सकें। हमारे कोच राहुल द्रविड़ तैयारी पर बहुत जोर देते हैं। अगर हम अपनी तैयारी अच्छे से कर लेते हैं, तो बाकी सब अपने आप हो जाएगा।”

यहां पढ़िए: T20I क्रिकेट में Virat Kohli-Rohit Sharma का चैप्टर बंद होना तय, नई टीम इंडिया तैयार करने में जुटा BCCI

इस बीच, 36-वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में कई नए चेहरे आए हैं। मुकेश कुमार और यशस्वी जयसवाल जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में रखा गया है। रुतुराज गायकवाड़, जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, को टेस्ट और ODI दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद रोमांचक समय है: R Ashwin

इनके अलावा, जयदेव उनादकट को भी टेस्ट और ODI दोनों टीमों में शामिल किया गया है और अश्विन को उम्मीद है कि वे सभी कैरेबियन दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम इंडिया इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन ODI और पांच T20I मैच खेलेगी।

अश्विन ने अंत में कहा भारतीय खेमे में कई नए और रोमांचक चेहरे हैं। हमारे पास मुकेश कुमार हैं और मुझे लगता है कि जयदेव उनादकट को भी इस दौरे पर अच्छे मौके मिलेंगे, और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद रोमांचक समय है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp