मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था - राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था – राहुल द्रविड़

Rahul Dravid
(Photo Source: Getty Images)

इस समय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ चर्चा का विषय हर जगह बने हुए है जिसका कारण उन्होंने अपनी कोचिंग में भारतीय अंडर 19 टीम को वर्ल्डकप का खिताब दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई है और इसके बाद अब टीम ट्राफी के साथ भारत वापस लौट आयीं है. भारतीय टीम ने अपने इस वर्ल्डकप खिताब के सफर में किसी भी ऐसा नहीं लगा कि टीम को कोई मैच जीतने में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा हो और इस में जब टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हुआ तो उन्होंने उसे बेहद बुरी तरह से हरा दिया.

द्रविड़ गयें थे पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जब सेमीफाइनल मुकाबला खत्म हुआ और इस मैच में पाकिस्तान टीम के बुरी तरह से हार जाने के बाद ऐसी खबरे आयीं थी कि भारतीय अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गयें थे जिस पर पाकिस्तान टीम के मैनेजर नदीम खान ने कहा था कि “ये काफी अच्छी मुलाकात थी द्रविड़ जैसे खिलाड़ी से मिलने पर.”

नहीं गया था ड्रेसिंग रूम में

भारतीय अंडर 19 टीम के स्वदेश वापस आ जाने के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ से इस बारे में पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान से मैच खत्म होने के बाद उनके खिलाड़ियों से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम गयें थे तो द्रविड़ ने इस पर तुरंत जवाब देते हुए कहा कि “मैं उनके ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था हाँ लेकिन मैं उनकी टीम के एक तेज गेंदबाज से जरुर मिलने के लिए गया था क्योंकी मुझे ऐसा लगा था कि उसने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं उसे शाबाशी देने के लिए सिर्फ गया था.”

पाकिस्तान टीम ने भी हमारी तारीफ

राहुल द्रविड़ ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “पाकिस्तान टीम खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम की काफी तारीफ़ की थी और एक कोच के रूप में आपको प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तारीफ़ जरुर करनी चाहिए और हमने इस दौरान काफी अच्छे खिलाड़ी देखे जिनकी तारीफ़ करना बनती है.”

close whatsapp