राहुल द्रविड़ की फिलॉसफी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई: रोहित शर्मा
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था।
अद्यतन - Oct 8, 2025 1:11 pm

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का श्रेय पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ की सशक्त नीतियों को दिया। रोहित के अनुसार राहुल द्रविड़ की फिलॉसफी और नेतृत्व ने भारतीय दल को यह कामयाबी हासिल करने का मौका दिया। द्रविड़ भारतीय टीम के साथ बतौर कोच नवंबर 2021 से लेकर जून 2024 तक थे। भले ही वे चैंपियंस ट्रॉफी के दल में उपस्थित न हों परन्तु उनका योगदान अहम रहा है।
इस बीच भारतीय टीम ने दो टी-20 विश्व कप, एक एकदिवसीय विश्व कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। भारत इनमें से दो प्रतियोगिताओं में विजयी रहा और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता रहा। द्रविड़ के कार्यकाल में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे।
इस साल की शुरुआत में गौतम गंभीर की कोचिंग में दुबई में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा ने मंगलवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में कहा कि इस मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में टीम की सफलता का रास्ता राहुल द्रविड़ ने तैयार किया था।
रोहित ने टीम की सफलता का राज और टीम की मानसिकता के बारे में बताया
38 वर्षीय रोहित ने कहा कि “चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल सभी खिलाड़ियों ने जीतने की मानसिकता अपनाई थी। जैसे खुद को चुनौती देना और किसी भी चीज़ को हल्के में न लेना। हमने इन गुणों को हर मैच में उतारा। पहला मैच जीतने के बाद भी हमने तुरंत अगले मैच पर ध्यान केंद्रित किया। रोहित ने कहा कि इस अप्रोच ने हमें बहुत मदद की, खासकर टी20 वर्ल्ड कप की योजना में। हमने इस प्रक्रिया को लगातार बनाए रखा।”
रोहित ने आगे यह भी कहा कि, “विचारों और उनके एग्जीक्यूशन में यह निरंतरता ही थी, जिसने राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और मेरी मदद 2024 टी20 वर्ल्ड कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में की। भले ही हम 2023 के फाइनल में फाइनल लाइन पार नहीं कर पाए थे, लेकिन टीम एक नए वर्किंग स्टाइल के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी थी और प्रत्येक खिलाड़ी इस मानसिकता पर डटा रहा।”