IPL 2024: राहुल त्रिपाठी रनआउट के बाद हुए भावुक, पवेलियन जाते वक्त छलक पड़े आंसू - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी रनआउट के बाद हुए भावुक, पवेलियन जाते वक्त छलक पड़े आंसू

राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली।

Rahul Tripathi (Pic Source-X)
Rahul Tripathi (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है और टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के ऊपर आक्रामक शॉट्स खेलकर लगातार दबाव बनाए रखा।

हालांकि राहुल त्रिपाठी महत्वपूर्ण समय पर रनआउट हो गए। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें over में सुनील नारायण की गेंद को राहुल त्रिपाठी ने हल्के हाथों से खेला और वो रन लेने के लिए भाग गए। हालांकि आंद्रे रसल ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और तुरंत उन्होंने स्ट्राइकर एंड की ओर गेंद फेंक दी। राहुल त्रिपाठी ने अब्दुल समद को बिल्कुल भी नहीं देखा और वो रन लेने के लिए भाग गए। एक समय दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हुए थे। इतनी देर में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर आर. गुरबाज ने राहुल त्रिपाठी को रनआउट कर दिया।

जैसे ही राहुल त्रिपाठी वापस पवेलियन लौटे उन्हें रोते हुए देखा गया। राहुल त्रिपाठी इस बात से काफी निराश थे कि महत्वपूर्ण मैच में और मुश्किल स्थिति में वो रनआउट हो गए। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद काफी खराब स्थिति में है और अगर उन्हें इस मैच में वापसी करनी है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेली महत्वपूर्ण पारी

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा है और वो कोलकाता के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच को भी जीतना जरूर चाहेंगे। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दबाव बनाई हुई है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-