टीम इंडिया लगातार हार रही है, आकाश चोपड़ा केएल राहुल का साथ देने में लगे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया लगातार हार रही है, आकाश चोपड़ा केएल राहुल का साथ देने में लगे हैं

केएल राहुल की कप्तानी प्रगति पर है- आकाश चोपड़ा।

Aakash Chopra And KL Rahul (Image Credit- Instagram And Getty)
Aakash Chopra And KL Rahul (Image Credit- Instagram And Getty)

इस वक्त टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। वैसे तो बोर्ड ने विराट को हटाकर रोहित शर्मा को टीम का वनडे कप्तान बनाया था, लेकिन चोट के कारण हिटमैन अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाए और उनकी जगह राहुल को सफेद गेंद के फॉर्मेट में टीम की कमान दी गई। वहीं अब राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्री किंग आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा के अनुसार केएल राहुल कप्तानी पर काम कर रहे हैं

टीम इंडिया के लिए अफ्रीका का दौरा काफी खराब साबित हुआ। जहां टीम पहले मेजबान से टेस्ट सीरीज हार गई, फिर वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी, वहीं पूरी वनडे सीरीज में राहुल के हाथ में टीम की कमान है। इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया कई जगह फ्लॉप साबित हुई, कई मौकों पर टीम के हाथ से जीत निकल गई। लेकिन फिर भी आकाश चोपड़ा को राहुल पर पूरा भरोसा है और वो उनका साथ दे रहे हैं।

*केएल राहुल की कप्तानी प्रगति पर है- आकाश चोपड़ा।
*चोपड़ा के मुताबिक राहुल और तेंबा बवूमा की तुलना करना गलत होगा।
*केएल राहुल और तेंबा दोनों ही युवा कप्तान है- आकाश चोपड़ा।
*आकाश चोपड़ा ने कहा कि तेंबा सामरिक रूप से श्रेष्ठ हैं।

आज खेला जाना है तीसरा वनडे मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज खेला जाना है, मेजबान टीम 2 वनडे मैच जीतकर पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। तो दूसरी ओर टीम इंडिया पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं आज के मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस सीरीज के बाद भारत टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें वनडे और टी-20 मैच शामिल है।

close whatsapp