टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रिकॉर्ड्स के 'किंग' ने एक और कीर्तिमान किया हासिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रिकॉर्ड्स के ‘किंग’ ने एक और कीर्तिमान किया हासिल

विराट कोहली का औसत टी-20 वर्ल्ड कप में 85 के करीब है।

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ICC पुरुष टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, कोहली ने यह इतिहास बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप 12 स्टेज के मुकाबले में रचा जो एडिलेड में खेला जा रहा है।

बता दें, इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए थे। उन्होंने यह रिकॉर्ड 31 पारियों में 39.07 के औसत से बनाया था।

इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी 921 रनों के साथ नंबर चार पर मौजूद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उपर तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं जिन्होंने 965 रन बनाए हैं। शर्मा अब तक टी-20 विश्व कप में कुल 34 पारियां खेल चुके हैं, वहीं क्रिस गेल ने कुल 31 पारियों में ये रन बनाए थे।

मात्र 23 पारियों में विराट कोहली ने रचा इतिहास

बता दें, इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस समय चल रहे बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 64* रन की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था।

विराट कोहली का औसत टी-20 वर्ल्ड कप में 85 के करीब है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को 23 परियों में बनाया। बता दें, इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक जड़ा था।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने 32 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 30 रन बनाए। बांग्लादेश को जीतने के लिए 20 ओवर में 185 रन की जरूरत है।

तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली का यह फॉर्म आगे भी जारी रहे। भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक 113 टी-20 मुकाबलों में 53.14 के औसत और 138.45 के स्ट्राइक रेट से 3932 रन बनाए हैं।

close whatsapp