IPL 2024: PBKS के लिए काल बने Shimron Hetmyer, RR ने चंडीगढ़ में जीत की दर्ज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: PBKS के लिए काल बने Shimron Hetmyer, RR ने चंडीगढ़ में जीत की दर्ज

Shimron Hetmyer ने पंजाब के खिलाफ 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।

Rajasthan Royals (Pic Source-X)
Rajasthan Royals (Pic Source-X)

आज यानी 13 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही और मैच हार गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आशुतोष शर्मा के अलावा जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए जबकि लियम लिविंगस्टन ने 21 रनों का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो और Atharv Taide ने 15 रन-15 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से केशव महाराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। आवेश खान ने भी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मिडिल ओवर्स में उन्होंने काफी धीमी गति से रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल के अलावा रियान पराग ने 23 रनों का योगदान दिया।

Tanush Kotian ने 24 रन बनाए। हालांकि राजस्थान को यह जीत Shimron Hetmyer की विस्फोटक बल्लेबाजी से मिली। Shimron Hetmyer ने पंजाब के खिलाफ 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/divakar_k07/status/1779205146985349557

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए