आईपीएल 2018: तो क्या राजस्थान रॉयल्स टीम में इस खिलाड़ी की जगह पक्की? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: तो क्या राजस्थान रॉयल्स टीम में इस खिलाड़ी की जगह पक्की?

Kamlesh Nagarkoti
Kamlesh Nagarkoti of India U19. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में कुछ ही दिन बचे है। 27 और 28 जनवरी को एकबार फिर नीलामी में लगभग 1000 से ऊपर खिलाड़ियों की मंडी लगने वाली है। 4 जवनरी को हुए रिटेंशन प्रक्रिया हो चुकी है जिसमें सभी 8 फ्रेंचाइजी टीम ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।

ऐसे में इन दिनों देश विदेश में चल रहें अलग क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए हर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर अपनी नजरें गड़ाए रखे है। इसी बीच वर्ल्ड कप खेलने गए अंडर-19 टीम के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को राजस्थान टीम ने अपनी टीम में शामिल करने के संकेत दे दिए है। राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑफिसिल इंस्टाग्राम पेज पर कमलेश नागरकोटी की तस्वीर पोस्ट कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

https://www.instagram.com/p/Bd_4kliBC9H/?taken-by=rajasthanroyals

अंडर-19 विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाजी से मचा रहे है धूम

गौरतलब है कि कमलेश नगरकोटी इन दिनों अपनी धारदार गेंजबाजी से सबकी वाहवाही लूट रहे है। उन्होंने 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे और 146 किमी रफ़्तार से भी गेंद कराई थी। वहीं पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए मुकाबले में 6 ओवर में महज 17 रन खर्च कर 1 एक विकेट झटके जिनमें 3 ओवर मेडन थे।

गांगुली से सहवाग तक सभी हो चुके है कमलेश के मूरीद

अंडर 19 वर्ल्ड में कमलेश की 149 Km/Ph की रफ्तार देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सौरव गांगुली ने नागरकोटी की अपने ट्विटर हेंडल पर तारीफ की। सौरव गांगुली ने वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली और बीसीसीआई को किए ट्वीट में कहा कि इस दोनों युवा तेज गेंदबाजों पर नजर रखी जाए।

गांगुली के अलावा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी इन दोनों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा, यह सच में हमारे लड़कों की ओर से तेज गेंदबाजी की गई।

आपकों बता दे, कि कमलेश नगरकोटी राजस्थान के लिए ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते है। वह अबतक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है जिसमे उन्होंने 9 विकेट लिए है साथ ही वह 38.66 की औसत से 166 रन भी बनाए है।

close whatsapp