राजस्थान टीम ने "रॉयल" तरीके से किया जोफ्रा आर्चर का स्वागत, गेंदबाज दिखा अलग अवतार में | CricTracker Hindi

राजस्थान टीम ने “रॉयल” तरीके से किया जोफ्रा आर्चर का स्वागत, गेंदबाज दिखा अलग अवतार में

राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर की खास रील शेयर की गई है।

Jofra Archer (Image Credit- Instagram)
Jofra Archer (Image Credit- Instagram)

एक बार फिर से IPL में जोफ्रा आर्चर की रफ्तार का कहर देखने को मिलेगा, जहां ये खिलाड़ी फिर से राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए 22 गज पर गेंदबाजी करते हुए नजर आएगा। ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास रील शेयर की है, जिसमें जोफ्रा का टशन देखने लायक है।

चोट ने काफी परेशान किया है जोफ्रा आर्चर को

जी हां, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का करियर चोट से काफी प्रभावित रहा है, जहां ये खिलाड़ी अलग-अलग चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहा है। जिससे इंग्लैंड टीम को काफी नुकसान हुआ है, साथ ही अब आर्चर की गेंदबाज में वो तेजी थोड़ी कम नजर आती है जो पहले दिखती थी। ऐसे में देखना होगा की इस बार आईपीएल में इस गेंदबाज का प्रदर्शन राजस्थान टीम के लिए कैसा होता है, वैसे जोफ्रा दमदार बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं।

आपने जोफ्रा आर्चर की ये “रॉयल” एंट्री नहीं देखी क्या?

*राजस्थान रॉयल्स टीम के सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर की खास रील शेयर की गई है।
*रील में जोफ्रा ने बड़े ही स्टाइलिश तरीके से नए सीजन के लिए इस टीम में एंट्री ली है।
*इस रील में लगाया है सिंघम फिल्म का टाइटल सॉन्ग और आर्चर पहन रहे हैं सोने की चेन।
*उसके बाद उन्होंने पहना एक शानदार साफा, फैन्स को पसंद आया उनका ये अंदाज।

जोफ्रा आर्चर का ये वीडियो तो देखना बनता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

वानिंदु हसरंगा की ये वाली रील वीडियो भी देख ही लो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

वैभव सूर्यवंशी पर होगी सभी की नजर

दूसरी ओर इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम ने मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था, जो महज 13 साल के हैं। ऐसे में सभी की नजर वैभव पर रहेगी, साथ ही देखना होगा की उनको मौका मिलता है या नहीं। वैसे अभ्यास सत्र में ये खिलाड़ी 22 गज पर धाकड़ बल्लेबाजी कर रहा है, जो इस टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं राजस्थान टीम इस सीजन का अपना पहला मैच 23 मार्च के दिन खेलेगी, जिसमें संजू की सेना का सामना SRH टीम से होगा और ये मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

close whatsapp