भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
आरसीबी के स्काउट कैंप ने मेरे घरेलू प्रदर्शन को काफी करीब से देखा और उसी कारण मेरे खेल में निखार आया: रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
अद्यतन - Nov 20, 2024 9:07 pm

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। पाटीदार ने आरसीबी के लिए पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल के पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाने में मदद की थी।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में एक समय आरसीबी ने पहले 8 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद उसने शानदार कमबैक किया और बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल की। इन जीतों में रजत पाटीदार और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने पाटीदार पर भरोसा दिखाया है।
बता दें कि, IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को Jeddah में आयोजित किया जाएगा। ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने रजत पाटीदार को लेकर कहा है कि युवा खिलाड़ी को आगामी सीजन में आरसीबी को अपना कप्तान नियुक्त करना चाहिए।
इस बीच रजत पाटीदार ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि आरसीबी स्काउट टीम ने उनके घरेलू क्रिकेट को काफी करीब से देखा और उनके आत्मविश्वास को भी काफी बढ़ा दिया, जिसकी वजह से उन्हें भी काफी प्रोत्साहन मिला।
रजत पाटीदार ने कहा कि, ‘आरसीबी स्काउट टीम ने मेरे घरेलू प्रदर्शन को 2 सालों तक काफी करीब से देखा और फिर मुझे टीम में जगह दी। उन लोगों ने मुझे काफी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया जिससे मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया और मेरा खेल भी काफी बेहतर हुआ।’
कोच और मैनेजमेंट ने मुझे काफी सपोर्ट किया: रजत पाटीदार
युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘कोच और मैनेजमेंट ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया और उन्होंने मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया। उन लोगों की वजह से ही मेरा खेल काफी बेहतर हुआ।’
बता दें कि, रजत पाटीदार के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। आगामी सीजन को आरसीबी अपने नाम जरूर करना चाहेगी। अभी तक बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के एक भी सीजन को अपने नाम नहीं किया है।
cricket newscricket news in hindiइंडियन प्रीमियर लीगताजा क्रिकेट खबरभारतरजत पाटीदाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो