ODI World Cup 2023 की गोल्डन टिकट मिलने के बाद रजनीकांत ने जय शाह के लिए कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023 की गोल्डन टिकट मिलने के बाद रजनीकांत ने जय शाह के लिए कही ये बड़ी बात

बीसीसीआई सचिव ने 19 सितंबर को अभिनेता से भेंट कर खुद वर्ल्ड कप की गोल्डन टिकट दी है। 

Rajinikanth and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
Rajinikanth and Jay Shah (Image Credit- Twitter)

भारतीय फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टिकट मिलने के बाद बीसीसीआई समेत बोर्ड सचिव जय शाह को भी धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि जय शाह ने खुद 19 सितंबर, मंगलवार को अभिनेता से भेंट कर उन्हें वर्ल्ड कप की गोल्डन सौंपी थी।

तो वहीं अब अभिनेता ने बोर्ड को धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि रजनीकांत ने गोल्डन टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर आईसीसी और क्रिकेट वर्ल्ड कप को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा- बीसीसीआई से प्रतिष्ठित गोल्डन टिकट पाकर बेहद खुश हूं। बीसीसीआई को मेरा हार्दिक धन्यवाद, डियर जय शाह जी आपसे मिलकर खुशी हुई। आपको शब्दों और विचारों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

देखें रजनीकांत की ये सोशल मीडिया पोस्ट

 

आसान भाषा में समझें क्या है गोल्डन टिकट

बता दें कि गोल्डन टिकट एक प्रकार का वीआईपी टिकट गेट पास है। इस टिकट से टिकट धारक को विश्व कप के मैच देखने का एक्सेस मिल जाएगा। साथ ही इस इस गोल्डन टिकट धारक को वो सारी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी जो मैच एक मैच के दौरान वीआईपी टिकट धारक को दी जाती हैं।

दूसरी ओर आपको, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो यह 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने जा रहा है जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। तो वहीं भारत अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलता हुआ नजर आएगा।

साथ ही भारत को इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस बार वर्ल्ड कप में मैन इन ब्लू रोहित शर्मा की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami को पत्नी Haseen Jahan के साथ घरेलू हिंसा के केस में मिली जमानत 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए