‘भारत को भारत में हराना नामुमकिन है….’- दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया की तारीफ करते नहीं थक रहे रमीज राजा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
अद्यतन - फरवरी 20, 2023 12:24 अपराह्न

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। भारतीय टीम को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है। रवींद्र जडेजा और अश्विन जैसे स्पिनर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने में बड़ी भूमिका निभाई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद जमकर टीम का तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।
भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे रमीज राजा
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग में 91 रनों पर ऑल आउट होकर भारत से मैच एक इनिंग और 132 रनों से हार गई थी। दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का यही हाल हुआ, दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी कंगारू टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत दर्ज की। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा जमकर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है, ‘ऑस्ट्रेलिया का मैच जिस तरह से खत्म हुआ है इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ या ब्रिसबेन में उपमहाद्वीप की टीमों के खिलाफ मैच खत्म करती थी। सब कुछ बदल गया है। इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया तैयार नहीं है। इंडिया को भारत में हराना नामुमकिन है। स्पिन के खिलाफ एक साधारण प्रदर्शन। एक सत्र में नौ विकेट खोना। जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की- रमीज राजा
रमीज राजा ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी पर भी जमकर भड़कते हुए नजर आए साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल की खूब तारीफ की जिन्होंने पहली इनिंग में 74 रनों की पारी खेली। रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल पर आगे बात करते हुए कहा, ‘अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने हालात को देखते हुए उन्होने 60-70 रन बनाए। अक्षर ने अश्विन के साथ उस वक्त साझेदारी की जब ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त हासिल कर सकता था।’