बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन को देख रमीज राजा भी रह गए हैरान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन को देख रमीज राजा भी रह गए हैरान!

रमीज राजा के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन उन्होंने इसको सेलिब्रेट उतना नहीं किया है।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा की है। उनके मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन उन्होंने इसको सेलिब्रेट उतना नहीं किया है।

बता दें कि, हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। अश्विन ने इस सीरीज के दौरान 11वीं बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड टेस्ट फॉर्मेट में अपने नाम किया। इसी के साथ श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम करने की शानदार उपलब्धि हासिल की।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, रमीज राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन ने एक ऑलराउंडर के रूप में जितना सेलिब्रेट करना था उतना नहीं किया। अगर आप उनके रिकॉर्ड को देखें तो वो किसी से भी कम नहीं है। वो कोई नॉनसेंस खिलाड़ी नहीं है। सभी लोग उनकी काफी प्रशंसा करते हैं। अश्विन के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि जब वो टीम से बाहर रहते हैं या 12वें खिलाड़ी के रूप में रहते हैं तो उन्हें कभी भी नाराज नहीं देखा जाता है। वो टीम की परिस्थिति को भी समझते हैं और अपनी जिम्मेदारी को भी।

जब भी अश्विन को मौका मिलता है खेलने का उनका प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहता है और उनसे हमें काफी कुछ सीखना चाहिए। अनुभवी खिलाड़ी के पास क्रिकेट का काफी ज्ञान है।’

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन का उदाहरण दिया

रमीज राजा ने आगे कहा कि, ‘हमने अश्विन और जडेजा को देखा है कि कैसे उन्होंने अपने खेल को और बेहतर किया है। पाकिस्तान में खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं और फिर उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिलती है। हमारे पास ऐसे कई उदाहरण है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सफलता की कहानी बहुत ही अलग है। उन्हें यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि बेंच में बैठने के लिए भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।’

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक भी जड़ा था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?