रमीज राजा को पसंद नहीं आया शोएब अख्तर का बयान, पूर्व तेज गेंदबाज को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा को पसंद नहीं आया शोएब अख्तर का बयान, पूर्व तेज गेंदबाज को जमकर लगाई फटकार

रमीज राजा के मुताबिक एक क्रिकेटर के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वो पहले एक अच्छा इंसान बने और फिर वो ब्रांड बने।

Shoaib Akhtar and Ramiz Raja (Pic Source-Twitter)
Shoaib Akhtar and Ramiz Raja (Pic Source-Twitter)

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम की टेलीविजन चैनल में जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी कप्तान सही तरीके से अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं जिसकी वजह से कई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। अब इसी को लेकर PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पूर्व तेज गेंदबाज को जमकर फटकार लगाई है।

रमीज राजा के मुताबिक एक क्रिकेटर के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वो पहले एक अच्छा इंसान बने और फिर वो ब्रांड बने। भले ही शोएब अख्तर को दुनिया के घातक गेंदबाजों में गिना जाता है लेकिन कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके किसी ना किसी बयान पर उनकी आलोचना करते हैं। इससे पहले अख्तर ने लाइव शो में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की भी बुराई की थी।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों से आप कुछ सीखें: रमीज राजा

1992 वर्ल्ड कप की विजेता पाकिस्तान टीम के सदस्य रह चुके रमीज राजा ने शोएब अख्तर को जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि आप भारतीय टीम के खिलाड़ियों से सीख ले। राजा ने कहा कि भले ही टीम इंडिया में कोई भी परेशानी चल रही हो लेकिन सुनील गावस्कर लोगों के सामने आकर राहुल द्रविड़ की आलोचना नहीं करेंगे। पूर्व PCB अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शोएब अख्तर को एक हद में रह कर अपने बयान देने चाहिए।

रमीज राजा ने यह बात पाकिस्तान के लोकल टीवी चैनल BOL नेटवर्क में दी। राजा ने कहा कि, ‘शोएब अख्तर बस अपने भ्रम में रहते हैं। उन्हें कामरान अकमल से भी परेशानी थी। वो चाहते हैं कि सभी लोग ब्रांड बन जाए लेकिन एक अच्छा इंसान बनना पहले बेहद जरूरी है। पहले आप एक अच्छे इंसान बने और उसके बाद ब्रांड।’

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी टीम की ओर से अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और उनको कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इस समय बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। भले ही टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है।

close whatsapp