रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल: बंगाल बनाम सौराष्ट्र मैच में पहली बार DRS का हो रहा इस्तेमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल: बंगाल बनाम सौराष्ट्र मैच में पहली बार DRS का हो रहा इस्तेमाल

रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। यह मैच बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है।

Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)
Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)

भारतीय घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट चैंपियनशिप में पहली बार रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र के फाइनल में DRS यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम के फुल वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि फाइनल में DRS से संबंधित पूरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर में देखने को मिलता है।

DRS सिस्टम के बारे में जानते हुए बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा है कि यह काफी अच्छी खबर है। बता दें, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र का फाइनल सौराष्ट्र और बंगाल के बीच में खेला जा रहा है। मनोज तिवारी ने कहा कि यह उन सभी मुकाबलों में इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो टीवी पर लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में सभी लीग मुकाबलों में कई गलतियां हुई और अगर सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाता है तो खिलाड़ियों को भी काफी अच्छा लगेगा।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छी बात है कि फाइनल में DRS का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। मुझे लगता है कि जितने भी मुकाबले लाइव टेलीकास्ट होते हैं उन सब में इसका उपयोग किया जाना चाहिए। सभी टीमें लीग मुकाबलों से आई है और हमने काफी गलतियां देखी हैं।

अगर सभी लाइव मुकाबलों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम का उपयोग होता है तो यह काफी अच्छी बात होगी। लेकिन फिलहाल हमारा पूरा ध्यान मुकाबले पर है। मैं यही दुआ करता हूं कि हमें DRS का इस्तेमाल ना करना पड़े और फील्ड अंपायर सही फैसला ले। लेकिन DRS के आने से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को काफी मौके मिलेंगे।’

बंगाल और सौराष्ट्र के बीच पहले दिन का खेल हुआ संपन्न

बता दें, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। यह मैच बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट का यह फैसला काफी सही साबित हुआ और उन्होंने बंगाल को उनकी पहली पारी में 174 रन पर ऑलआउट कर दिया। बंगाल की ओर से शाहबाज अहमद ने 69 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि चिराग जानी और डीए जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 2 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। वो अभी भी अपनी पहली पारी में 93 रन से पीछे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई 38* रन पर और चेतन सरकारिया 2* रन पर खेल रहे हैं।

close whatsapp