Ranji Trophy 2024: शेड्यूल बनाने में BCCI ने नहीं लगाया दिमाग, कई खिलाड़ियों की जिंदगी के साथ बोर्ड कर रहा है खिलवाड़! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: शेड्यूल बनाने में BCCI ने नहीं लगाया दिमाग, कई खिलाड़ियों की जिंदगी के साथ बोर्ड कर रहा है खिलवाड़!

रणजी ट्रॉफी का पहला दिन नॉर्दन रिजन में खेलने वाली टीमों के लिए सही नहीं रहा। खराब मौसम के चलते मैच बुरी तरह प्रभावित हुए।

Arun Jaitley Stadium (Photo Source: X/Twitter)
Arun Jaitley Stadium (Photo Source: X/Twitter)

Ranji Trophy 2023-24: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट Ranji Trophy 2024 5 जनवरी से शुरू हो चुका है। एक साथ पूरे देश में 16 मैच खेले गए, लेकिन टूर्नामेंट का पहला दिन नॉर्दन रिजन में खेलने वाली टीमों के लिए सही नहीं रहा। खराब मौसम के चलते मैच बुरी तरह प्रभावित हुए।

कोहरे और घुंध के चलते दिल्ली, लाहली, जम्मू और चंडीगढ़ में खेले जा रहे मैच के ओवरों में कटौती की गई। खराब परिस्थितियों के चलते चारों स्थानों में 360 ओवरों में से केवल 118 ओवरों का ही खेल हो सका। नॉर्दन रिजन में कोहरे जैसी परिस्थितियों से अवगत होने के बावजूद भी बीसीसीआई ने वहां मैच शेड्यूल किए।

Ranji Trophy 2024: ऐसा रहा मैचों का हाल

दिल्ली में खेले गए मैच में दिल्ली की टीम पुदुचेरी के खिलाफ सिर्फ 19 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। खेल दो घंटे देरी से शुरू होने के बाद दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए और पहला दिन खत्म किया। वहीं चंडीगढ़ की टीम रेलवे के खिलाफ 96 रन पर ऑलआउट हो गई। रेलवे ने दिन के अंत तक 54.3 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 73 रन बनाए।

जम्मू की टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 100 रनों पर ऑलआउट हो गई, हिमाचल प्रदेश ने दिन के अंत तक बिना कोई विकेट गंवाए 44.3 ओवरों में 47 रन बनाए। वहीं लाहली में खराब परिस्थितियों के कारण हरियाणा और राजस्थान के बीच खेल के दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।

यह भी पढ़े- Ranji Trophy 2024: जारी सीजन में हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर लूटी महफिल

DDCA अपने अगले होम मैच को करना चाहता है रिशेड्यूल

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) अपने अगले होम मैच को रिशेड्यूल करने की योजना बना रहा है। क्योंकि उनका अगला होम मैच 26 जनवरी से शुरू होगा, गणतंत्र दिवस के परेड के चलते (DDCA) ऐसा फैसला लेने वाली है।

close whatsapp