Ranji Trophy 2023-24: IPL में करोड़ो में बिकने वाले Sameer Rizvi नहीं कर पाए केरल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2023-24: IPL में करोड़ो में बिकने वाले Sameer Rizvi नहीं कर पाए केरल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन

यूपी के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं समीर

Sameer Rizvi. (Image Source: X)
Sameer Rizvi. (Image Source: X)

5 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में अभी तक कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि, यूपी बनाम केरल मैच में आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 8.4 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में बिकने वाले समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

बता दें कि सनातन धर्मा काॅलेज ग्राउंड, अलापुआ में जारी इस मैच में समीर यूपी की ओर से पहली पारी में सिर्फ सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मैच में समीर को 29वें ओवर में श्रेयस गोपाल ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।

तो वहीं समीर ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कई क्रिकेट फैंस उनको लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

रणजी ट्राॅफी 2023-24, केरल बनाम यूपी मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो आज 6 जनवरी को खेल के दूसरे दिन की समाप्ति पर केरल ने पहली पारी में 65 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय श्रेयस गोपाल 36* और जलज सक्सेना 6* रन बनाकर मौजूद हैं। फिलहाल वह यूपी से पहली पारी के आधार पर अभी भी 82 रनों से पीछे है।

तो वहीं इससे पहले यूपी ने अपनी पहली पारी में 83.4 ओवर में 302 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। यूपी के लिए पहली पारी में प्रियम गर्ग ने 44, रिंकू सिंह ने 92 और ध्रुव जुरेल ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर, केरल के लिए गेंदबाजी में एमडी निधेश ने 3, बासिल थंपी ने 2 और जलज सक्सेना ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा वैशाक चंद्रन और श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- IND-W vs AUS-W: ‘यह भारतीय टीम के एप्रोच में एक बड़ा बदलाव है’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद Saba Karim

close whatsapp
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट- महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है? भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर- IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप