Ranji Trophy 2024: एमसीए के पूर्व अध्यक्ष के निधन से मुंबई क्रिकेट में शोक की लहर, मैच से पहले खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: एमसीए के पूर्व अध्यक्ष के निधन से मुंबई क्रिकेट में शोक की लहर, मैच से पहले खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

एमसीए पूर्व अध्यक्ष का 23 फरवरी को सुबह लगभग 3 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

former MCA President Manohar Joshi
former MCA President Manohar Joshi

मुंबई और बड़ौदा के बीच आज से रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान मुंबई के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी स्टेडियम में मैच से पहले दो मिनट का मौन भी रखा गया।

आपको बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जोशी का 23 फरवरी को सुबह लगभग 3 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक ने शोक व्यक्त किया। वहीं मनोहर जोशी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज दिन में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दादर शिवाजी पार्क श्मशान में किया जाएगा।

अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई की टीम बिखरी

रणजी ट्रॉफी 2024 की बात करें तो मुंबई ने सात मैचों में से पांच मैच जीतते हुए 37 अंकों के साथ एलीट ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया। आज दूसरे क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई।

पृथ्वी शॉ (33) और भूपेन लालवानी (19) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए। लालवानी (19), अजिंक्य रहाणे (3), शम्स मुलानी (6) और सूर्याश शेडगे (20) सस्ते में आउट हो गए। इस तरह टीम का स्कोर 99/4 हो गया।

इसके बाद सरफराज खान के भाई 18 वर्षीय मुशीर खान ने मुंबई की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस वक्त मुशीर खान 84 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी

बता दें कि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे टूर्नामेंट में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक खेली गई नौ पारियों में उन्होंने 14.37 की औसत से 115 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक उनके नाम है।

 

close whatsapp