Ranji Trophy 2025-26: फिटनेस टेस्ट पास करते ही रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे ऋषभ पंत, खेल सकते हैं दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच

Ranji Trophy 2025-26: फिटनेस टेस्ट पास करते ही रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे ऋषभ पंत, खेल सकते हैं दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच

10 अक्टूबर को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देंगे पंत, पास होने पर रणजी ट्रॉफी में करेंगे वापसी।

 Rishabh Pant (Image Credit - Twitter X)
Rishabh Pant (Image Credit – Twitter X)

ऋषभ पंत क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत जल्द ही क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पंत रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दिल्ली की ओर से पहले राउंड का मैच हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हुई एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में पंत को चोट लग गई थी। क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी थी, जिससे उनके पैर की हड्डी पाँचवी मेटाटार्सल में फ्रैक्चर हो गया था। बावजूद इसके, उन्होंने अगले दिन दर्द में भी बल्लेबाजी करने का साहस दिखाया, लेकिन यही जज्जबा उनके लिए भारी पड़ गया और उन्हें करीब आठ हफ्तों तक मैदान से दूर रहना पड़ा।

10 अक्टूबर को फिटनेस टेस्ट देंगे पंत

पंत को उम्मीद थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज तक फिट हो जाएंगे, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक तेज नहीं रही। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से भी बाहर रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रकार की चोट से उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगते हैं, जबकि पूरी फिटनेस हासिल करने में दो से तीन हफ्ते और लग सकते हैं।

अब पंत की फिटनेस टेस्ट की तारीख तय हो गई है। वे 10 अक्टूबर शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक अधिकारी ने बताया कि पंत का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

अधिकारी ने कहा, चयन फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। हमें उम्मीद है कि वह टेस्ट पास कर लेंगे और हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे। अगर किसी कारणवश वह पहले मैच में नहीं खेल पाए, तो निश्चित रूप से 25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने उतरेंगे।

बताया जा रहा है कि पंत ने दिल्ली के क्रिकेट अधिकारियों से अपनी उपलब्धता को लेकर बातचीत भी की है। उनकी निगाह अब घरेलू क्रिकेट से फॉर्म और फिटनेस हासिल कर नवंबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में वापसी पर है।

ऋषभ पंत के लिए यह वापसी बेहद अहम होगी, क्योंकि गंभीर कार दुर्घटना से उबरने के बाद उन्होंने सीमित ओवरों में वापसी तो की थी, लेकिन अब वे लाल गेंद से भी खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। फैन्स को उम्मीद है कि वे एक बार फिर अपनी पुरानी लय में लौटेंगे और टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान देंगे।

close whatsapp