Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की हार से टूट कर बिखर चुके Rashid Khan को फैंस ने दिया हौसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की हार से टूट कर बिखर चुके Rashid Khan को फैंस ने दिया हौसला

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के बाद राशिद खान की इमोशनल तस्वीर वायरल हो रही है।

Rashid Khan. (Image Source: Twitter)
Rashid Khan. (Image Source: Twitter)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इस मैच में बाजी सह-मेजबान श्रीलंका ने मारी और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यह रोमांचक मुकाबला मात्र दो रनों से जीतकर एशिया कप 2023 के सुपर-4 में जगह बना ली है, वहीं इस दिल तोड़ देने वाली हार के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हुआ। खैर, अफगानिस्तान टीम भले ही यह मुकाबला हार गई, लेकिन चर्चा में श्रीलंका टीम की बजाय हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम है।

एक बार फिर फैंस के लिए हीरो बने Rashid Khan

अफगानिस्तान ने इस मैच में अपना सब कुछ झोंक दिया और जीत के लिए बहादुरी से अंत तक लड़ते रहे, लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने फजलहक फारूकी को आउट कर स्टार स्पिनर Rashid Khan का दिल बुरी तरह तोड़ दिया। जीत के लिए 292 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को केवल दो रनों की जरुरत थी जब फजलहक फारूकी LBW आउट हुए और अफगान टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई, क्योंकि यह उनका दसवां विकेट था।

इस विकेट के बाद 16 गेंदों में 27* रन बनाने वाले राशिद खान बेहद निराश हो गए, क्योंकि उन्हें अपनी टीम को फिनिश लाइन तक पहुंचाने के लिए बाकी प्लेयर्स से कोई मदद नहीं मिली। इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद राशिद वहीं पिच पर अपने घुटनों पर बैठ गए और उनके चेहरे की निराशा उनके जज्बात साफ बयां कर रही थी।

यहां पढ़िए: अफगानिस्तान को पता नहीं था पूरा समीकरण, एक गलती से गवांया एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जाने का मौका

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जहां सभी फैंस स्टार स्पिनर के साहस और बहादुर खेल की सराहना कर रहे हैं। इस हार के बावजूद अफगान टीम और राशिद ने सभी का दिल जीत लिया है।

यहां देखिए राशिद खान की वायरल तस्वीर पर फैंस ने कैसे प्रतिक्रिया दी –

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज