अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को परेशान कर दिया है: अभिषेक नायर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को परेशान कर दिया है: अभिषेक नायर

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 7 ओवर में 41 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Abhishek Nayar and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)
Abhishek Nayar and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)

24 सितंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपने सामने टिकने ना दिया। बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 7 ओवर में 41 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए।

पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर की मानें तो रविचंद्रन अश्विन के इस प्रदर्शन से अब भारतीय टीम के चयनकर्ता काफी कंफ्यूज हो गए होंगे। मुकाबले के बाद जिओसिनेमा पर पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘ इसमें कोई भी सवाल नहीं था कि क्या वो रिप्लेसमेंट के रूप में सही है। उनको लेकर बस यही चिंता हो रही थी कि क्या वो वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं?

ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस प्रारूप में वो काफी लंबे समय के बाद खेल रहे थे। हालांकि उन्होंने खुद यह बात साबित की कि समय के साथ-साथ वो और भी अच्छे होते चले गए।’

भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है अभिषेक नायर

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि, ‘उन्हें इस मैच में डेविड वार्नर ने भी अलग तरीके की चुनौती दी लेकिन उन्होंने इस चुनौती को काफी अच्छी तरह से झेला। उन्होंने कैरम बॉल का काफी अच्छी तरह से उपयोग किया और तीन विकेट झटके। उन्होंने यह बात काफी अच्छी तरह से सबको बता दी है कि वो एक ऑफ स्पिनर के रूप में दाएं हाथ के और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को कन्फ्यूजन में डाल दिया है साथ ही रोहित और सपोर्ट स्टाफ को भी। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले में सभी बॉक्स को टिक किया है और मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। सबसे बड़ा सवाल मैच से पहले यह था कि श्रेयस अय्यर कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्होंने भी इस मैच में शतक जड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर काफी मजा आएगा।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए