IND vs AUS: Ravichandran Ashwin ने बनाया खास रिकाॅर्ड, इस मामले में Anil Kumble को छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: Ravichandran Ashwin ने बनाया खास रिकाॅर्ड, इस मामले में Anil Kumble को छोड़ा पीछे

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट हासिल किए हैं।

Ravichandran Ashwin and Anil Kumble (Image Credit- Twitter)
Ravichandran Ashwin and Anil Kumble (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा कल 24 सितंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को मैन इन ब्लू ने शानदार प्रदर्शन के बूते 99 रनों से जीत लिया, व वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली।

दूसरी ओर, इस मैच में काफी समय बाद वनडे क्रिकेट में कमबैक कर रहे अनुभवी भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। तो वहीं इसके साथ अश्विन ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

Ravichandran Ashwin ने इस मामले में Anil Kumble को छोड़ा पीछे

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट (144) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने कुंबले (142) को पीछे छोड़ दिया है।

साथ ही आपको बता दें कि भारत ने यह मैच रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या व जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जीता। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर, बुधवार को सौराष्ट क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।

हालांकि, भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है तो इस मैच में भारत की ओर से कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों व्हाइट वाॅश से बचना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए