अपनी पुरानी टीम से मन भर गया है रवि बिश्नोई का, अब इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपनी पुरानी टीम से मन भर गया है रवि बिश्नोई का, अब इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi. (Photo Source: Twitter)

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंदबाजी को हम सभी जानते हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी फिरकी पर अच्छे-अच्छे और धुरंधर बल्लेबाजों को नचाया है। उनको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह घरेलू सीजन में गुजरात के लिए खेलेंगे और ऐसा लगता है कि वह राजस्थान का साथ छोड़ देंगे। इस समय बिश्नोई गुजरात टीम के प्री सीजन कैंप में अहमदाबाद में हैं।

22 वर्षीय खिलाड़ी ने सोमवार 26 जून को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह गुजरात की जर्सी में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में दिल की इमोजी के साथ “नई शुरुआत” लिखा है।

इस बारे में नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा

फिलहाल बिश्नोई गुजरात के लिए खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि घरेलू सर्किट में एक शानदार गेंदबाज होने के बावजूद उन्हें रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मौका नहीं मिला था। माना जा रहा है यही कारण है कि उन्होंने राजस्थान को छोड़ने का मन बना लिया है। घरेलू क्रिकेट में बिश्नोई ने 2018-19 में राजस्थान के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 डेब्यू किया था। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में राजस्थान के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया।

फरवरी 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने लिमिटेड ओवर्स फार्मेट में भारत के लिए 10 मैच खेले हैं। अक्टूबर 2022 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र वनडे मुकाबला खेला है।

रवि बिश्नोई के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2020-21 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया, लेकिन 2022 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। हाल में समाप्त हुए आईपीएल 2023 के सीजन में उन्होंने लखनऊ की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 16 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- ‘देखना होगा वह टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं..’- ऋतुराज गायकवाड़ के चयन को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp