रवि शास्त्री ने ट्विट कर इशारों में कहा चेतेश्वर पुजारा से रनिंग सुधारों - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री ने ट्विट कर इशारों में कहा चेतेश्वर पुजारा से रनिंग सुधारों

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara run-out. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा होगा तो वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा का क्योंकी इस दौरे पर टीम को उनसे काफी उम्मीद थी लेकिन पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा को कोई गेंदबाज नहीं आउट कर सका बल्कि वे दोनों पारियों में रन आउट हो गयें.

रवि शास्त्री ने इशारों में कहा रनिंग सुधारों

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जो पुजारा के दोनों पारियों में रन आउट होने से बेहद नाराज दिखे थे ड्रेसिंग रूम में उन्होंने पुजारा के साथ एक फोटो ट्विट करते हुए उसमे लिखा कि “इस पर हसना नहीं है देखों मेरे हाथ में क्या है,” रवि शास्त्री के इस ट्विट का मतलब सभी को पता चल रहा है.

यहाँ पर देखिये रवि शास्त्री का ट्विट

पहले खिलाड़ी बने दोनों पारियों में रन आउट होने वाले

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का यदि कोई सबसे खराब मैच रहा होगा तो सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच क्योंकी इसकी दोनों पारियों में पुजारा रन आउट होकर ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गयें जो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट हुयें. पुजारा के इस तरह से आउट होने के बाद उन्हें फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.

रवि शास्त्री की भी हुई आलोचना

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन का गुस्सा फैन्स ने सिर्फ विराट कोहली और उनकी टीम पर ही नहीं बल्कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी इस गुस्से का शिकार होना पड़ा क्योंकी जिस तरह से भारतीय टीम में आजिंक्य रहाणे को पहले और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार को टींम से बाहर करने के पीछे का कारण रवि शास्त्री को भी मानते है.