रवि शास्त्री ने अपनी टीम को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले लिया न्यूजीलैंड का साइड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अद्यतन - Mar 8, 2025 4:07 pm

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने धाकड़ क्रिकेट खेला था। अब खिताबी जंग की बारी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच ने ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन आप लोग खुद हद से ज्यादा हैरान हो जाएंगे।
रवि शास्त्री तो न्यूजीलैंड का साथ दे रहे हैं
ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कोच यानी की रवि शास्त्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर सवाल के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, वहीं कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रविंद्र कमाल कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि- ICC के फाइनल मैचों में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से खतरा होता है, लेकिन भारतीय टीम मेरी फेवरट हैं पर न्यूजीलैंड टीम के पास ज्यादा चांस हैं जीतने का।
रवि शास्त्री का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
कीवी बल्लेबाज का ये वीडियो काफी मजेदार है
कप्तान रोहित शर्मा को लेकर आ रही है बड़ी खबर
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसे पढ़कर फैन दंग रह गए हैं। दरअसल, दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को नहीं जीतती है, तो रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं। वैसे जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, उसके तुरंत बाद रोहित शर्मा, सर जडेजा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने किसकी को हराया था सेमीफाइनल में?
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
*वहीं न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल की जंग में साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
*लेकिन दुबई में ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया से हार गई थी न्यूजीलैंड टीम।
*अब उसी दुबई के मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग।