"I am hottie, I am Naughty, I am Sixtyyyy"- रवि शास्त्री का ये वायरल पोस्ट आपने देखा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

“I am hottie, I am Naughty, I am Sixtyyyy”- रवि शास्त्री का ये वायरल पोस्ट आपने देखा क्या?

इस तस्वीर में रवि शास्त्री ने Navy Blue Bathrobe पहना हुआ है और उन्होंने इसका कैप्शन भी जबरदस्त रखा है।

Ravi Shastri (Pic Source-X)
Ravi Shastri (Pic Source-X)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रवि शास्त्री ने Navy Blue Bathrobe पहना हुआ है और उन्होंने इसका कैप्शन भी जबरदस्त रखा है। इस समय रवि शास्त्री इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विशेषज्ञ और आधिकारिक कमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

बता दें, अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि रवि शास्त्री का यह ट्वीट किसी एडवरटाइजमेंट से संबंधित है या यह कोई रेगुलर पोस्ट है। हालांकि, सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री की यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। रवि शास्त्री इसमें युवाओं की तरह पोज दे रहे हैं।

रवि शास्त्री ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘ I am hottie, I am Naughty, I am Sixtyyyy.’

यह रहा रवि शास्त्री का ट्वीट:

हाल ही में रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर अपना पक्ष रखा था। बता दें, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। यही नहीं उन्हें टीम ने इस सीजन से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक काफी निराशाजनक रही है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, ‘रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कप्तानी की परेशानी को और भी अच्छी तरह से हैंडल किया जा सकता था। हालांकि यह मालिक है जिन्होंने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने उन पर पैसे लगाए है।

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन का अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था। हालांकि हार्दिक पांड्या को आने वाले मुकाबलों में मुंबई टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए