'वह एक युवा खिलाड़ी है जो बेहतर....' रियान पराग को लेकर Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान आया सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह एक युवा खिलाड़ी है जो बेहतर….’ रियान पराग को लेकर Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान आया सामने

हाल में ही पराग ने रणजी ट्राॅफी में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है। 

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

इस हफ्ते की शुरूआत में जारी रणजी ट्राॅफी 2023-24 में असम के लिए खेलने वाले रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक शानदार पारी खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि इस मैच में उन्होंने 87 गेंदों में 155 रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं इस पारी के साथ वह रणजी ट्राॅफी के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, इस पारी की वजह से मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन पराग सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे।

दूसरी ओर, अब आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग के साथी खिलाड़ी व भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके बचाव में उतर आए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में पराग को उनके लचर प्रदर्शन के लिए लगातार ट्रोल किया जाता है। लेकिन अश्विन का कहना है कि वह अभी एक युवा खिलाड़ी हैं, जो बेहतर हो रहे हैं।

Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि रियान पराग को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा- रियान पराग की आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर काफी बड़े पैमाने पर आलोचना होती है। लेकिन हम कभी-कभी भूल जाते हैं कि वह एक युवा खिलाड़ी हैं और वह बेहतर हो रहे हैं। पराग ने रणजी ट्राॅफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 155 रनों की पारी खेलने से पहले सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्राॅफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।

अश्विन ने आगे कहा- उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 87 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली। उसने ये पारी टी20 क्रिकेट खेलने के लिए नहीं खेली। मैच में दूसरे खिलाड़ी बहुत जल्द दूसरे छोर पर आउट हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने इसके बाद खुद कमान संभाली और ऐसी पारी खेली।

ये भी पढ़ें- 3 बड़े कारण जिनकी वजह से राशिद खान के बिना भी अफगानिस्तान भारत के लिए है खतरा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए