क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के आकस्मिक निधन से आर अश्विन भी हुए परेशान, हर एक क्रिकेट बोर्ड से की खास अपील
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के निधन के बाद एक ट्वीट किया है।
अद्यतन - जनवरी 14, 2023 6:12 अपराह्न
भारतीय टीम के अनुभवी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के आकस्मिक निधन पर अपने विचार रखते हुए क्रिकेट बोर्डों से खास अपील की है। बता दें कि सिद्धार्थ शर्मा के निधन के बाद अश्विन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। बता दें कि सिद्धार्थ शर्मा के आकस्मिक निधन से हिमाचल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट जगत भी एक गहरे सदमे में हैं।
अश्विन ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह काफी डरावना है। आशा है कि इस घटना के बाद हर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करेगा। आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि ज्यादातर क्रिकेटर अपने आप को साल भर ट्रैवल करते हुए खुद को सड़क पर पाते हैं। मेरी संवेदनाएं सिद्धार्थ के परिवार के साथ हैं।
This is scary. Hope every state association will have periodic health check ups for players across age groups. There is so much cricket happening and most of the cricketers find themselves on the road through the year. My thoughts are with Siddharth’s family🙏 pic.twitter.com/FXfd84SnSW
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 14, 2023
बता दें कि सिद्धार्थ शर्मा का जब निधन हुआ तो वह हिमाचल प्रदेश की सीनियर टीम के साथ रणजी ट्राॅफी मैच के लिए गुजरात में थे। मीडिया खबरों से पता चला है कि पिछले दो हफ्तों से वह वेंटिलेटर पर थे और 12 जनवरी को उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिस वजह से रात 9 बजे उनका निधन हो गया।
बता दें कि सिद्धार्थ शर्मा का भाबोर साहेब शमशान घाट में 13 जनवरी को अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इस क्रिकेटर का क्रिकेट करियर पांच साल का रहा। लेकिन इस छोटे से क्रिकेट करियर में सिद्धार्थ शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश का नाम खूब रौशन किया।
बता दें कि 2017-18 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ शर्मा ने उस सीजन रणजी में 25 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा खेले गए विजय हजारे टूर्नामेंट 2021-22 में शर्मा ने 6 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी तरफ सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल, भारत के केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शोक प्रकट किया है।