IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने

जडेजा भारतीय सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड की टीमें राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई। इस बीच रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह भारतीय सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

जडेजा ने अपने घरेलू मैदान पर बेन स्टोस्क को बड़ा शॉट खेलने को मजबूर किया, जिसमें बेन स्टोक्स असफल रहे और लॉन्ग ऑन पर जसप्रीत बुमराह ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। इस विकेट के साथ, जडेजा ने अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) के नक्शेकदम पर चलते हुए भारत में 200 टेस्ट विकेट पूरे किए।

स्टोक्स के बाद जडेजा ने टॉम हार्टले को आउट करते हुए 201वां विकेट हासिल किया। इससे पहले जडेजा राजकोट टेस्ट में पूरे फॉर्म में दिखे। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने पहली पारी में अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 125 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। पहली पारी में भारत ने जब 8.5 ओवर में 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब जडेजा बल्लेबाजी करने आए।

जडेजा ने लगाया चौथा शतक

इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 201 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। रोहित शर्मा के 131 रन बनाकर आउट होने के बाद जडेजा ने सरफराज के साथ एक और महत्वपूर्ण साझेदारी की, जहां डेब्यूटेंट ने अपना पहला अर्धशतक बनाया।

हालांकि, जडेजा के एक गलत कॉल के कारण सरफराज खान को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। सरफराज ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही जडेजा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें भारतीय बन गए।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए